Google Ads और Google Adsense में क्या अंतर है?
गूगल ads तो वो होती है जो आप किसी वेबसाइट या app में देखते हैं. कोई भी वैबसाइट संचालक अपनी साइट में जो ऍड लगाता है जिससे उसे कमाई होती है. उसे ऍड देने का काम गूगल या इस तरह की कई कंपनियाँ है, से मिलता है. जिनमें से गूगल प्रमुख है. आप जो भी ऍड किसी साइट या app में देखते हो दरअसल वहाँ गूगल के ऍड कोड लगाए हुए होते हैं. जहां ऍड कोड लगा दिये जाते हैं वहाँ गूगल अपने आप ऍड शो कर देता है.
अब रही बात adsense की, तो किसी भी डेव्लोपर या साइट का संचालक गूगल की जिस सेवा का उपयोग ऍड कोड लेने के लिए करते हैं उसका नाम adsense है. adsense पर अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद वहाँ से साइट में जहां ऍड शो करनी है वहाँ के लिए कोड लिए जाते हैं. और उन्हें साइट में डाला जाता है. इसके साथ ही जो कमाई होती है उसका भुगतान adsense द्वारा ही किया जाता है. हर महीने की कमाई उसके अगले महीने की 12 से 20 तारीख के बीच कर दिया जाता है बशर्ते वो 100 डॉलर या उससे अधिक हो.
इसके अलावा भी गूगल की एक अन्य सर्विस जिसे Admob कहते हैं, होती है. इसके ऍड कोड मोबाइल एप्लिकेशन में लगाए जाते हैं. इसकी कमाई भी adsense में ट्रांसफर होती रहती है. जो सीधे अगले महीने उपयोगकर्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. यूट्यूब की अर्निंग भी इसी adsense में ट्रांसफर होती है.
आशा है आपको मेरा जवाब पसंद आया होगा.
फूटनोट: मेरा खुद का 5 सालों का अनुभव
No comments:
Post a Comment